राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में भरतपुर में निकाली गई रैली, कृषि कानून वापस लेने की मांग की - राष्ट्रीय लोकदल की खबर

भरतपुर में किसानों के समर्थन में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से रैली का आयोजन किया गया. रैली को चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

भरतपुर में किसानों की रैली, Farmers rally in Bharatpur
किसानों के समर्थन में निकाली गई रैली

By

Published : Dec 8, 2020, 4:02 PM IST

भरतपुर. कृषि कानून के विरोध में पिछले 12 दिन से दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के समर्थन में आज भारत बंद का भी आह्वान किया गया. जिसके तहत भरतपुर में किसानों के समर्थन में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया.

किसानों के समर्थन में निकाली गई रैली

इस रैली को चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हरी झंडी दिखाई. रैली में सैकड़ों लोगों के साथ महिलाओं ने भी भाग लिया. किसानों के समर्थन में शहर के कुम्हेर गेट से रैली की शुरुआत की गई है और जिला कलेक्ट्रेट पर रैली का समापन होगा. जिसके बाद जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा जाएगा.

पढ़ेंःपोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अर्जुन मार्क 1-A अपडेटेड वर्जन का हुआ अंतिम ट्रायल, जल्द होगा भारतीय सेना में शामिल

मंत्री गर्ग ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसान विरोधी तीन काले कानून लाए गए हैं. उसके विरोध में पूरे देश का किसान केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. पिछले कई दिनों से किसान दिल्ली में धरना दिए हुए हैं.

जिनके समर्थन में आज भारत बंद है और किसानों का समर्थन कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल भी कर रहा है. किसान विरोधी कानून को वापस लेने के लिए एक संकल्प रैली निकाली जा रही है. इस रैली की ओर से केंद्र सरकार से अपील कि जाएगी कि किसान विरोधी कानून को वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details