राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में रालोद ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन...यूपी सीएम का मांगा इस्तीफा

भरतपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की

रालोद ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, Rallod protest at Collectorate
रालोद ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 6, 2020, 2:26 PM IST

भरतपुर. विगत दिनों हाथरस में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज के बाद पूरी पार्टी में रोष का माहौल है. ऐसे में मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा धरना प्रदर्शन में रालोद और कांग्रेस के गठबंधन के भरतपुर विधायक और सरकार के राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हाथरस कांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी के इस्तीफे की मांग की.

रालोद ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

इस दौरान चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और रालोद के नेताओ के खिलाफ बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई. उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिजनों को प्रताड़ित किया और पीड़िता के शव का देर रात को जंगलों में जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

पढ़ेंःकांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन...सीएम गहलोत ने जताई संवेदना, डोटासरा ने भी दी श्रद्धांजलि

इस घटना को लेकर कांग्रेस और रालोद ने प्रयास किया कि पीड़िता को न्याय मिले. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी पीड़ित के परिवार से मिलने गए थे, लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसी भी नेता को पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया. उत्तर प्रदेश की सरकार आवाज दवाने की कोशिश कर रही है. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि अगर बीजेपी के नेता प्रदेश में आते है तो राज्य सरकार की तरफ से पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details