भरतपुर. विगत दिनों हाथरस में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज के बाद पूरी पार्टी में रोष का माहौल है. ऐसे में मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा धरना प्रदर्शन में रालोद और कांग्रेस के गठबंधन के भरतपुर विधायक और सरकार के राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हाथरस कांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी के इस्तीफे की मांग की.
इस दौरान चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और रालोद के नेताओ के खिलाफ बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई. उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिजनों को प्रताड़ित किया और पीड़िता के शव का देर रात को जंगलों में जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.