भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद ओम माथुर सोमवार को भरतपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सांसद ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस को राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बोलने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने आजाद होते ही देश को बेच दिया. उस समय यदि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात मान ली होती, तो आज हमारे सामने पीओके की समस्या नहीं खड़ी होती.
पढ़ें- जयपुर में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस गंवा सकती है जिला प्रमुख पद
ओम माथुर ने अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में न तो कहीं पर काम हो रहा है, न ही विकास हो रहा है और न ही लॉ एंड ऑर्डर की पालना हो रही है. मुख्यमंत्री खुद का डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं.
ओम माथुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना माथुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने आजाद होते ही देश को बेच दिया. उस समय यदि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात मान ली होती, तो आज हमारे सामने पीओके की समस्या खड़ी नहीं होती. माथुर ने कहा कि 1962 में चीन ने हमारी सैकड़ों एकड़ जमीन दबा ली, लेकिन 70 साल राज करने के बाद भी कांग्रेस को फुर्सत नहीं मिली. आज यदि चीन 10 फुट भी अंदर आता है तो भारत उसको उसी ताकत से जवाब देता है. इसलिए कांग्रेस और गहलोत आरोप लगाने के बजाय अपने गिरेबान में झांकें.
ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस ने हर चुनाव में अपनी सत्ता, पुलिस और प्रशासन का भरपूर उपयोग किया. इसलिए लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस की सरकार निकम्मी है. आपसी झगड़े में कांग्रेस ने राजस्थान का बेड़ा गर्क कर दिया. अशोक गहलोत जिस तरह से सचिन पायलट को बहाना बना कर धोखा दे रहे हैं, वो सोचते हैं कि राजस्थान की जनता को भी इस तरह से धोखा दिया जा सकता है लेकिन राजस्थान की जनता कांग्रेस को बहुत अच्छे से पहचान गई है.
पढ़ें- जयपुर जिला प्रमुख के लिए रोचक हुआ मुकाबला, कांग्रेस से बागी होकर रमा देवी ने भाजपा से भरा नामांकन
एक सवाल के जवाब में ओम माथुर ने कहा कि उनका आज से नहीं कई साल से भाजपा के राजस्थान मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में नाम चर्चा में है, लेकिन भाजपा में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पार्लियामेंट बोर्ड ही सब कुछ तय करता है. चर्चा करना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन नाम चलने से कुछ नहीं होता.
किसान आंदोलन को लेकर ओम माथुर ने कहा कि ये 100 फीसदी किसान हैं ही नहीं. हम इनके साथ अब तक 11 बार मीटिंग कर चुके हैं. उनके कहने से कृषि कानून वापस नहीं होगा. जो आंदोलन के पीछे लगे हैं वो अपने चेहरे में झांक लें. हम फसल बोने से पहले एमएसपी निर्धारित करते हैं जिससे किसान अपनी सुविधा से अनाज बो सके. माथुर ने कहा कि देश में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो हर योजना गरीब और किसान को ध्यान में रखकर बना रही है.