राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राठौड़ का गहलोत सरकार पर तंज, कहा-ये सरकार बेमिसाल है...पहले भरतपुर के 'महाराज' के पीछे पुलिस थी और अब आगे चलने लग गई - Rajasthan hindi news

राजेंद्र राठौड़ भरतपुर में बीजेपी की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह लूट और झूठ की सरकार है. इस सरकार की बुनियाद अंतर्कलह है.

Rajendra Rathore, Gehlot Government
राठौड़ का गहलोत सरकार पर तंज

By

Published : Dec 30, 2021, 7:38 PM IST

भरतपुर.बीजेपी की प्रदेश संगठन की ओर से भरतपुर में आयोजित दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई (Rajendra Rathore in Bharatpur). जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार बेमिसाल है (Rathore targeted Gehlot Government). उन्होंने कहा कि पहले इसी कांग्रेस सरकार ने अपने मंत्री रहे महाराजा विश्वेंद्र सिंह के पीछे पुलिस लगाई थी और अब उनके आगे पुलिस चलने लगे गई है. राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार को लूट और झूठ की सरकार कहा.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भरतपुर के कई चौराहों पर राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने के होर्डिंग लगे हुए हैं. जिन पर लिखा है सुशासन, विकास और समृद्धि. राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि वाकई में प्रदेश की सरकार बेमिसाल है. इस बेमिसाली को भरतपुर की जनता ने बखूबी देखा है.

राठौड़ का गहलोत सरकार पर तंज

उन्होंने कहा कि एक वक्त था, जब कांग्रेस सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने ऑडियो के आधार पर भरतपुर के डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पीछे पुलिस लगाई (Rathore on Vishvendra Singh) थी. राठौड़ ने कहा कि भरतपुर के ही एक मंत्री के रिश्तेदार डॉ. गुप्ता रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए एसीबी ने ट्रैप किया. लेकिन फिर भी उन्हें बाइज्जत घर पहुंचाया जाता है. लेकिन जब डॉ. गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं होने पर आवाज उठती है तो उन्हें बाद में गिरफ्तार किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह सरकार बेमिसाल नहीं है तो और क्या है.

यह भी पढ़ें.Arun Singh blame Gehlot government : कांग्रेस देश की सबसे बड़ी कन्फ्यूज्ड पार्टी, झूठ बोलने की फैक्ट्री है- अरुण सिंह

राजेंद्र राठौड़ ने तीसरा घटनाक्रम याद दिलाते हुए कहा कि इसी भरतपुर में एक न्यायिक अधिकारी पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार होता है. यह बेमिसाल सरकार नहीं है तो क्या है. राठौड़ ने कहा कि पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटीलेटर्स को भरतपुर के एक मंत्री के रिश्तेदारों के निजी चिकित्सालय को 45 हजार के किराए पर दे दिए जाते हैं. उससे पहले प्रदेश के चिकित्सा मंत्री एलान करते हैं कि पीएम केयर से आए 1500 वेंटिलेटर खराब हैं. जब इसका विरोध होता है तो वापस उन वेंटीलेटर्स को निजी चिकित्सालय से सरकारी चिकित्सालय में लाया जाता है.

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लूट और झूठ की सरकार है. यह ऐसी सरकार है, जिसकी बुनियाद अंतर्कलह से शुरु हुई. राठौड़ ने कहा कि मैं कई साल से विधानसभा में सरकारों को बनते और बिगड़ते देख रहा हूं पर यह पहली बार देखा 'मुख्यमंत्री बनो, मुख्यमंत्री बनो' यह खेल शुरू हुआ. लोग पटरियों पर जाकर बैठ गए. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. आज मुख्यमंत्री कहते हैं कि मुझे 10 साल तक कुछ होने वाला नहीं, तो उपमुख्यमंत्री कहते हैं मेरा लंबा समय है. राठौड़ ने कहा कि आज भी प्रदेश सरकार में अंतर्कलह बना हुआ है और उसी की वजह से प्रदेश के विकास का बंटाधार हुआ है, यह किसी से छुपा हुआ नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details