राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री की कमजोरी ने राजस्थान में 200 मिनी सीएम खड़े कर दिए हैं: राजेंद्र राठौड़ - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा (Rajendra Rathore target cm Gehlot) है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कमजोरी की वजह से राजस्थान में 200 मिनी मुख्यमंत्री खड़े हो गए हैं, जो लूट का काम कर रहे हैं.

राजेंद्र राठौड़ का सीएम गहलोत पर हमला
राजेंद्र राठौड़ का सीएम गहलोत पर हमला

By

Published : Sep 17, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 1:15 PM IST

भरतपुर/धौलपुर. भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को धौलपुर जाते वक्त भरतपुर में विश्राम के दौरान (Rajendra Rathore in Bharatpur ) पत्रकारों से वार्ता कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए (Rajendra Rathore target cm Gehlot) राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री की कमजोरी की वजह से राजस्थान में 200 मिनी मुख्यमंत्री खड़े हो गए हैं, जो लूट का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपमान की राजनीति कर रहे हैं.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि देश में राजस्थान का मंत्रिमंडल पहला ऐसा मंत्रिमंडल है जो अपने ही मुख्यमंत्री को अपने ही लोगों के बीच में कई बार नीचा दिखा चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मजबूरी कितनी है कि वो जिस किसी विधायक और मंत्री के इलाके में जाते हैं, वहीं पर मंच से खड़े होकर कहते हैं कि ये मंत्री अगर नहीं होते तो मेरी सरकार बचना मुश्किल था. बीते दिनों झुंझुनू और सवाई माधोपुर में गए, तो वहां पर मंच खड़े होकर स्थानीय विधायकों और मंत्रियों राजेंद्र गुढ़ा व दानिश अबरार को लेकर कहा कि ये नहीं होते तो मेरी सरकार नहीं बचती.

राजेंद्र राठौड़ का सीएम गहलोत पर हमला

पढ़ें.India Corruption Survey report: BJP ने सीएम गहलोत साधा निशाना, राजेंद्र राठौड़ बोले, 'घूसखोरी में राजस्थान देश में पहले पायदान पर'

गहलोत कर रहे अपमान की राजनीतिः कांग्रेस में अंदरूनी कलह और सचिन पायलट को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में अपमान की राजनीति कर रहे हैं. ये कभी भी राजस्थान की राजनीति का हिस्सा नहीं रही. नाकारा, निकम्मे जैसे शब्दों का इस्तेमाल राजस्थान की राजनीति के अनुरूप नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भरतपुर आगमन पर मंच से कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह अपने ही क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव को लेकर ये बयान देते हैं कि जिले में सड़कों की हालत खराब है. महिलाओं के बदहाल सड़कों पर प्रसव हो जाते हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता. इतना ही नहीं सत्ता में बैठे विधायक अपने ही पीडब्ल्यूडी मंत्री पर यह आरोप लगा चुके हैं कि ठेकेदार और कई लोगों के गठजोड़ के चलते निम्नस्तर की सड़कें बनाई गई हैं.

राठौड़ ने कहा कि अभी इन दिनों चारों ओर सरकार के अंदर भ्रष्टाचार का तांडव हो रहा है. स्थानांतरण उद्योग बना हुआ है. इन सबके बीच सरकार अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री की इसी कमजोरी ने राजस्थान के अंदर 200 मिनी मुख्यमंत्री खड़े कर दिए, जो लूट का काम कर रहे हैं.

पढ़ें.Rathore Target Congress: कांग्रेस परदे के पीछे करती है अडानी समूह से डील -राजेंद्र राठौड़

12 लाख से अधिक गाय लंपी से संक्रमित
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 12लाख से अधिक गाय लंपी से संक्रमित हो चुकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि (Rajendra Rathore on lumpy disease) अभी तक सरकार ने वैक्सीनेशन का ड्राइव शुरू नहीं किया है. सरकार ने कंटेनमेंट जोन और आइसोलेशन वार्ड तैयार नहीं करवाए. आज भी गोवंश तड़प तड़प कर जान दे रहा है. राठौड़ ने कहा कि विधानसभा का सत्र आ रहा है. हम हर मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ईआरसीपी के मुद्दे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति के अलावा कुछ नहीं कर रहे. राठौड़ ने एसीपी योजना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सवाई माधोपुर और धौलपुर में नया इंडस्ट्रियल एरिया खुलेगा. इसके अलावा नाम मात्र का क्षेत्र ही इस योजना से सिंचित हो पाएगा.

बाढ़ पीड़ित से जनसंवाद

धौलपुर में बाढ़ पीड़ित लोगों से जनसंवाद- धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव बरसला में शनिवार शाम उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने लोगों के बीच पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से जन संवाद किया. इससे पहले उप नेता प्रतिपक्ष का राजाखेड़ा- शमशाबाद उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर भाजपाईयों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गत दिनों चंबल नदी में आई भयानक बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों के दौरे के बाद वह पुनर्वास का काम देखने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने चंबल प्रभावित दर्जनों गांव का दौरा किया है लेकिन आज भी लोग टीलों पर तिरपाल के टैंट लगाकर रह रहे हैं.

बाढ़ पीड़ित लोगों के साथ किया गया है मजाक- उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जमीन के पट्टों के नाम पर राजाखेड़ा के चंबल बाढ़ पीड़ित लोगों के साथ मजाक किया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत एक्ट 1993 के अंतर्गत पट्टा का प्रारूप दिया गया है, जिसके तहत ही पट्टा जारी किया जा सकता है. लेकिन यहां पट्टा नदी-नालों की जमीन पर जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग उनसे मिले हैं जिसके लिए अब लोगों के हक के लिए सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ी जाएगी.

राजाखेड़ा धौलपुर में राजेंद्र राठौड़

सड़कों की हालत खराब- उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजाखेड़ा में सड़कों की हालत बिल्कुल खराब है. वहीं अस्पताल भी जर्जर है इसी के साथ यहां एक करिश्मा और देखने को मिला कि यहां बीडीओ एवं एईएन का चार्ज एक ही अधिकारी पर है जो अपने आप में आश्चर्य की बात है.

Last Updated : Sep 18, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details