भरतपुर. खेल मंत्री रविवार के दिन भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को केकर एक किताब का भी विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले ही अपना बयान दे चुके है और जब ये बिल राजस्थान में लागू होंगे ही नहीं तो, राज्य में किसी भी तरह की हिंसा भड़कना नामुमकिन है. और अगर ऐसा होता भी है तो कानून के मुताबिक काम किया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि विस्थापितों के ऊपर देश में हंगामा चल रहा है और केंद्र सरकार कानून में इम्प्लीमेंट पर इम्प्लीमेंट कर रही है. उसकी दशा और दिशा साफ होने के बाद ही पूरी तरह से मामला साफ हो पायेगा, लेकिन इस तरह के इम्प्लीमेंट अमानवीय है. इनसे देश धार्मिक हिंसा की तरफ जा रहा है. इससे देश की शांति और सम्रद्धि को खतरा है, लेकिन इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी खड़ी है.