भरतपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील और कोविड-19 प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री और वैर विधायक भजनलाल जाटव ने 8 मई को आयोजित होने वाले अपने बेटे दीपक कुमार की शादी स्थागित कर दी. राज्यमंत्री जाटव ने आमजन से कोविड प्रोटोकाॅल की पालना एवं 31 मई तक पुत्र-पुत्री की शादियां स्थगित करने की अपील की है.
राज्यमंत्री जाटव ने बताया कि देश-विदेश सहित राज्य में कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए कोविड प्रोटोकाॅल जारी है, जिसकी पालना करना प्रत्येक मानव का धर्म बनता है. सरकार एवं प्रशासन आमजन से प्रोटोकाॅल की पालना, कोविड से बचाव की गाइडलाइन की पालना, नो मास्क-नो प्रवेश की पालना, सोशल डिस्टेंस की दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी और 31 मई तक पुत्र-पुत्री की शादी एवं अन्य कार्यक्रम स्थागित करने की अपील की जा रही है. इसकी पालना करे और स्वयं एवं दूसरे व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित रखें.