भरतपुर.राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में ओपीडी टिकट की दरें पूर्व की भांति 10 रुपए रखने और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की दरों में कुछ परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में डाॅ. गर्ग ने कहा कि आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालय में आने वाले अधिकांश रोगी गरीब एवं पिछडे वर्गों के होते हैं. ऐसी स्थिति में चिकित्सालय में विभिन्न जांचों एवं सेवाओं की दरें तर्कसंगत किया जाना आवश्यक है.
पढे़ं: EWS वर्ग के आरक्षण के लिए केंद्र सरकार भी लागू करे राजस्थान मॉडल, लाखों युवाओं को मिलेगा लाभः प्रताप सिंह खाचरियावस
पात्र व्यक्तियों को छोडकर शेष गरीब लोगों की निशुल्क डायलेसिस करने के लिये जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है. वे जांच के बाद निशुल्क डायलेसिस कराने के लिये प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि डायलेसिस की 24 घंटे व्यवस्था कराने के लिये आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें और डायलेसिस वाली कम्पनी द्वारा निर्धारित मानकों के तहत कार्य नहीं करने पर उन्हें नोटिस जारी करें.
पूर्व की भांति 10 रुपये रहेगी ओपीडी टिकट की दर सुभाष गर्ग ने कहा कि सभी जांचें चिकित्सालय में कराई जायें और कोई चिकित्सक या कार्मिक चिकित्सालय के बाहर से जांच कराने के लिये रोगी को बाध्य करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करें.
ये रहेंगी नई दरें
बैठक में सर्वसम्मति से ओपीडी टिकट की दरें 10 रुपये, भर्ती टिकट व प्रवेश पास के लिये 50 रुपये, आईसीयू बैड चार्ज 300 रुपये, अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए आईसीयू व सीसीयू बैड चार्ज 750 रुपये प्रतिदिन, निशुल्क श्रेणी को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के डायलेसिस के लिये 1200 रुपये प्रतिदिन, एमएलसी एक्सरे के लिये 50 रुपये प्रति प्लेट , एमएलसी की अतिरिक्त प्रति प्राप्ति के लिये 100 रुपये, पोस्टमार्टम प्रमाणित प्रति के लिये 200 रुपये, आर्म्स लाइसेंस के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिये 5 हजार रुपये, साधारण स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिये 150 रुपये, सभी प्रकार की मेडिकल जांचों के बाद जारी किये जाने वाले स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिये 300 रुपये, एबीजी जांच के लिये 200 रुपये, ईएनटी माइनर सर्जरी के लिये 50 रुपये, टूडी ईको कार्डियोग्राफी के लिये 500 रुपये, टीएमटी के लिये 300 रुपये की दरें तय की गई.
इसी प्रकार नेत्र विभाग में मेजर सर्जरी व फैको, इमल्सीफिकेश के लिये 200-200 रुपये, माइनर सर्जरी ए-स्केन बायोमेट्री के लिये 100-100 रुपये, पैरीमेट्री के लिये 200 रुपये एवं रिफलेक्शन के लिये 50 रुपये की दर तय की गई.
पैथोलाॅजी जांचों एसेटिक फ्ल्यूड और मैल्गीजेन्टसेल, पीवीएफ, ब्रोनिहल वास, एफएनएसी, फ्ल्यूड फोरसाईटोलाॅजी, पेपस्मीयर, यूरिन फोर साइटोलाॅजी के लिये 75-75 रुपये और बायोप्सी के लिये 150 रुपये की दरें निर्धारित की गई. जबकि नाक-कान-गला विभाग में मेजर सर्जरी के लिये 300 रुपये, माइनर सर्जरी व प्योरटाॅन आयडोमैट्री के लिये 100-100 रुपये, बीरा व ओएई के लिये 150-150 रुपये, इम्पीडेंश आयडोमैट्री व स्पीच थैरेपी के लिये 75-75 रुपये, माइनर ओपीडी प्रोसीजर के लिये 20 रुपये और एफओएल के लिये 75 रुपये की दरें तय की गई.
बैठक में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की सदस्य सचिव एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जिज्ञासा साहनी, नगर निगम के आयुक्त राजेश गोयल, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. रजत श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान सिंह, डाॅ. मुकेश गुप्ता, डाॅ. भंवर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.