भरतपुर. भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा ने गहलोत सरकार पर महिला अपराध को लेकर तल्ख टिप्पणियां की हैं. पूजा कपिल ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक तुष्टीकरण से कभी ऊपर नहीं उठ पाई. जो प्रदेश वीरता, बलिदान, त्याग और भक्ति के लिए जाना जाता था, उस राजस्थान को आज रेपिस्तान कहा जाता है.
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने नारी का सम्मान कभी नहीं देखा. उनके लिए कुर्सी और सत्ता ही सब कुछ है. कांग्रेस ने आज राजस्थान की शर्मनाक स्थिति कर दी है. जहां के लोगों ने मान सम्मान के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर कर दिए हों, उसे रेपिस्तान कहा जा रहा है. कांग्रेस की महिला नीति सभी को दिख रही है.
पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं की स्थिति दयनीय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर दिन महिलाओं के साथ कोई न कोई घटना हो रही है. उन्होंने कहा कि अलवर में 2 दिन से लगातार गैंगरेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. बदमाशों को कानून का डर नहीं है. उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोगों कानून का डर नहीं है, क्योंकि उनको पता है यह तुष्टीकरण करने वाले लोगों की सरकार है.