भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर और संबद्ध अस्पतालों में जल्द ही चिकित्सा सेवाओं को और सुदृढ़ करते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से भरतपुर मेडिकल कॉलेज को जल्द ही 10 करोड़ का फंड उपलब्ध करवाया जाएगा. इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों, आरबीएम जिला अस्पताल और जनाना अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की.
इन सुविधाओं का होगा विस्तार
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि, सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले 10 करोड़ के फंड से आरबीएम जिला अस्पताल में उच्च स्तरीय आईसीयू और इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आरबीएम जिला अस्पताल एवं जनाना अस्पताल के लिए कलर डोपलर मशीनों सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद की जाएंगी. साथ ही चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा.