राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2021: भरतपुर को मिलेंगी कई सौगातें, नये ट्रामा सेंटर समेत ये घोषणाएं संभव: सुभाष गर्ग

राजस्थान बजट 2021 से प्रदेश की जनता के साथ ही, भरतपुर की जनता को भी काफी उम्मीदें हैं. आने वाले बजट को लेकर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि आने वाला बजट प्रत्येक वर्ग के लिए राहत भरा होगा. भरतपुर को भी कई सौगातें मिलेंगी. राज्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाला बजट राजस्थान की जनता की आशाओं के अनुकूल होगा.

rajasthan budget 2021 Expectations , bharatpur news
भरतपुर को मिलेंगी कई सौगातें...

By

Published : Feb 8, 2021, 1:12 PM IST

भरतपुर.राजस्थान बजट 2021 से प्रदेश की जनता के साथ ही, भरतपुर की जनता को भी काफी उम्मीदें हैं. आने वाले बजट को लेकर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि आने वाला बजट प्रत्येक वर्ग के लिए राहत भरा होगा. भरतपुर को भी कई सौगातें मिलेंगी. राज्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाला बजट राजस्थान की जनता की आशाओं के अनुकूल होगा.

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि बजट लोगों की उम्मीदों के अनुकूल होगा...

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि आने वाले बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा जाएगा. बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, प्रदेश में सड़कों के जाल को और विस्तार देने पर भी जोर रहेगा. कृषि एवं किसानों के लाभ के लिए प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने और रोजगार सृजित करने पर भी पूरा फोकस रहेगा. चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि आने वाले बजट में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण कानून को और मजबूत करने संबंधी घोषणाएं की जाएंगी.

भरतपुर को मिलेंगी अच्छी सौगातें

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग खुद भरतपुर शहर से विधायक हैं. ऐसे में भरतपुर की जनता की उनसे आने वाले बजट में काफी उम्मीदें हैं. डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि आने वाले बजट में भरतपुर को कई अच्छी सौगातें मिलेंगी. डॉ. गर्ग ने कहा कि उनका क्षेत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा है. ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि इस बजट में क्षेत्र के लिए और कई शिक्षण संस्थान मिलें. डॉ. गर्ग ने बताया कि आने वाले बजट में भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं का विस्तार होने, मेडिकल कॉलेज में नया ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत होने, मेडिकल कॉलेज में द्वितीय चरण का कार्य जल्द शुरू होने और 250 बेड अतिरिक्त स्वीकृत होने की उम्मीद है.

पढ़ें:अन्नदाता से बजट सुझाव : बैठक में गूंजा किसान आंदोलन का मुद्दा...एक सुर में तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग

डॉ. गर्ग ने कहा कि आने वाले बजट में संभाग में जल जीवन मिशन योजना के तहत जलतंत्र को और मजबूत किया जाएगा. साथ ही, सड़कों का भी विस्तार होने की उम्मीद है. राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित ही आने वाला बजट भरतपुर के साथ ही प्रदेश की जनता के प्रत्येक वर्ग को राहत देने वाला बजट होगा. गौरतलब है कि कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य का बजट पेश करने वाले हैं. ऐसे में कोरोना की मार झेल रहे प्रदेश और प्रदेश की जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details