भरतपुर.बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर हुए जानलेवा हमले की घटना के दूसरे ही दिन डॉक्टर दंपती की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या के मामले में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा है कि आखिर कब तक इस प्रकार की घटनाओं को जनता सहेगी, कुछ बोलो और अपना श्रीमुख खोलो आप.
कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार के मुखिया और गृह मंत्री अशोक गहलोत इन घटनाओं पर भी अपना श्रीमुख खोलें. कटारिया ने कहा कि राजधानी जयपुर में एंबुलेंस में महिला के साथ गैंगरेप हो जाए, भरतपुर में सांसद पर जानलेवा हमला हो और उसके बाद भरतपुर में ही गोली मारकर सरेआम डॉक्टर दंपती की हत्या कर दी जाए, आखिर इस पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना मुंह खोलना चाहिए कि आखिर राजस्थान में कानून व्यवस्था की धज्जियां कब तक होती रहेगी और लोग इसका शिकार होते रहेंगे.
कानून व्यवस्था सुधारो वरना जनता का आक्रोश सड़कों पर फुटेगाः पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा की गुरुवार देर रात सांसद पर हमला और अब दिनदहाड़े सड़क पर डॉक्टर और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या. पूनिया ने लिखा कि मुख्यमंत्री समय रहते राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं वरना कानून व्यवस्था को लेकर जनता का आक्रोश सड़कों पर कोरोना से ज्यादा उग्र रूप में फुटेगा.
'अपराधी बेखौफ, कानून का राज हुआ समाप्त'