भरतपुर. कोविड-19 के नए स्ट्रेन को देखते हुए अब भरतपुर प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. 25 मार्च से अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को अपने साथ कोविड जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी. नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही उन्हें घर भेजा जाएगा. यदि कोई व्यक्ति अपने साथ कोविड-19 जांच रिपोर्ट नहीं लाएगा, तो उसकी पहले चिकित्सा विभाग जांच कराएगा और 15 दिन का क्वारंटाइन भी होना पड़ेगा.
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तैनात होगी टीम...
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 25 मार्च सुबह से भरतपुर की रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर चिकित्सा विभाग की टीमें राउंड दी क्लॉक तैनात कर दी जाएंगी. यहां पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को अपने साथ 72 घंटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट लानी होगी. जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें घर भेजा जाएगा.
...तो क्वारंटाइन किया जाएगा
डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के पास यदि उनकी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट साथ नहीं होगी, तो उन्हें 15 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर घर भेजा जाएगा.