राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले कारखानों पर मारा छापा, हथियार बनाने का सामान बरामद

भरतपुर के कामां क्षेत्र के मुंगास्का, दौलावास के पहाड़ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए (Raid on illegal weapons manufacturing) अवैध हथियार बनाने वाले दो कारखानों से भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. साथ ही मौके से अर्द्ध निर्मित, निर्मित और औजार जब्त किए गए हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

Action Against Illegal Weapon
Action Against Illegal Weapon

By

Published : Oct 16, 2022, 3:54 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां थाना क्षेत्र के मुंगास्का दौलावास के पहाड़ में रविवार को अलग-अलग संचालित हथियार बनाने वाले (Raid on illegal weapons manufacturing) कारखानों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. दबिश के दौरान अर्द्ध निर्मित हथियार, कुछ निर्मित हथियार सहित औजार जब्त किए हैं. अवैध हथियार के कारोबार के खिलाफ पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि इनपुट मिलने पर मुंगास्का, दौलावास के पहाड़ पर कार्रवाई की गई. इस दौरान पहाड़ पर अलग-अलग (Action Against Illegal Weapons in Bharatpur) स्थानों पर पुलिस को अवैध हथियार बनाने वाले दो कारखाने संचालित मिले. हालांकि बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस ने मौके से हथियार बनाने का सामान सहित अन्य औजार बरामद किया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

पढ़ें. हथियार तस्करों की गैंग का भांडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार, 4 पिस्टल, 3 मैगजीन के साथ जिंदा कारतूस बरामद

बता दें कि भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव एवं भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने शनिवार को कैथवाडा थाने पर मेवात क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पहाड़ी व कामां थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details