राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, आबकारी विभाग ने देसी शराब और निर्माण सामग्री जब्त की

भरतपुर में अवैध रूप से शराब फैक्ट्री संचालित करने की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी (Raid on Illegal liquor factory in Bharatpur) की कार्रवाई की. इस दौरान मौके से शराब के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को टीम ने जब्त कर लिया. आरोपी मौके से फरार हो गए.

Raid on Illegal liquor factory raided in Bharatpur
भरतपुर में अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा

By

Published : Jan 30, 2022, 8:29 PM IST

भरतपुर.संभाग मुख्यालय भरतपुर से महज डेढ़ किलोमीटर दूर एक गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित (Raid on Illegal liquor factory in Bharatpur) हो रही थी. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री का भंडाफोड़ दिया. छापेमारी कर टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ ही शराब निर्माण में काम आने वाले उपकरण और सामग्री जब्त की है. जबकि आरोपी फरार हो गए.

जिला आबकारी अधिकारी शिव सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मलाह के पास श्रीनगर गांव में अवैध शराब निर्माण करने की फैक्टरी संचालित हो रही है. सूचना मिलते ही मय जाप्ता आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छापामार की.

पढ़ें.Woman looted property dealer in Jaipur: फ्लैट बेचने के नाम पर महिला ने प्रॉपर्टी डीलर को बनाया बंधक, ब्लैकमेल कर लूटे 9.25 लाख रुपए

मौके से आबकारी विभाग की टीम ने शराब निर्माण में काम आने वाले सामान, पैकिंग उपकरण, अवैध शराब के 192 पव्वे भरे हुए, देशी शराब ढोला मारू के 230 ढक्कन, 4100 लेवल, 550 खाली पव्वे बरामद किए हैं. आबकारी विभाग की टीम को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले. एक आरोपी की पहचान श्रीनगर गांव निवासी उदयभान पुत्र महाराज सिंह गुर्जर के रूप में की गई है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details