राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंदिरों में धूम धाम से मनाई गई राधाष्टमी, लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

राधाष्टमी के मौके पर भरतपुर शहर के मंदिरों में धूम-धाम रही. मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मौके पर राधा रानी का अभिषेक किया गया. साथ ही महाआरती का भी आयोजन किया गया

भरतपुर, राधाष्टमी, temples, grand celebration

By

Published : Sep 6, 2019, 2:51 PM IST

भरतपुर. भगवान कृष्ण की प्रिया श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सुबह भरतपुर के मंदिरों में राधा अष्टमी धूम- धाम से मनाई गई. बता दें कि शहर के सभी मंदिरों में राधा रानी का जन्मोत्सव पुराने रीति-रिवाज के साथ मनाया गया. सुबह 04 बजे राधा रानी का दूध, दही, गंगाजल, इत्र, बुरा से अभिषेक किया गया.

मंदिरों में धूम धाम से मनाई गई राधाष्टमी

इसके बाद राधा रानी की महाआरती का आयोजन किया गया. ब्रज के आराध्य बिहारी जी के मंदिर के अलावा सभी राधा रानी के मंदिरों में ये आयोजन किया गया. इस मौके पर सुबह से श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ पड़े. इसके अलावा शहर के नदिया गोपाल जी के मंदिर में भी 251 दीपकों से राधा रानी की आरती की गई.

पढ़ें: VIRAL VIDEO: अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने मचाई लूट

इस मौके पर सभी श्रद्धालु राधा रानी के गीतों पर नाचते झूमते नज़र आये. दरअसल, साल में एक बार ही राधा जन्मोत्सव पर राधा रानी के चरणों के दर्शन होते हैं. आज के दिन श्रद्धालु राधा रानी के दर्शन करने के बाद अपने आप को बड़ा भाग्यशाली मानते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details