भरतपुर. भगवान कृष्ण की प्रिया श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सुबह भरतपुर के मंदिरों में राधा अष्टमी धूम- धाम से मनाई गई. बता दें कि शहर के सभी मंदिरों में राधा रानी का जन्मोत्सव पुराने रीति-रिवाज के साथ मनाया गया. सुबह 04 बजे राधा रानी का दूध, दही, गंगाजल, इत्र, बुरा से अभिषेक किया गया.
इसके बाद राधा रानी की महाआरती का आयोजन किया गया. ब्रज के आराध्य बिहारी जी के मंदिर के अलावा सभी राधा रानी के मंदिरों में ये आयोजन किया गया. इस मौके पर सुबह से श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ पड़े. इसके अलावा शहर के नदिया गोपाल जी के मंदिर में भी 251 दीपकों से राधा रानी की आरती की गई.