राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टोक्यो पैरालंपिक 2021ः बैडमिंटन में गोल्ड जीतने वाले कृष्णा नागर के रैकेट की हो रही नीलामी, गंगा नदी विकास कार्य में लगेंगे पैसे - बैडमिंटन में स्वर्ण पदक

टोक्यो पैरालंपिक 2021 में बैडमिंटन में भारत को गोल्ड दिलाने वाले कृष्णा नागर के रैकेट की अब नीलामी हो रही है. अब तक नीलामी में 10 करोड़ रुपए बोली लग चुकी है.

Tokyo Paralympics 2021, टोक्यो पैरालंपिक 2021
बैडमिंटन में गोल्ड जीतने वाले कृष्णा नागर

By

Published : Sep 28, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 3:44 PM IST

भरतपुर. टोक्यो पैरालंपिक 2021 में बैडमिंटन खेल में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले भरतपुर निवासी कृष्णा नागर के रैकेट की भारत सरकार नीलामी कर रही है. फाइनल मुकाबले में जिस रैकेट से कृष्णा नागर ने गोल्ड जीता उसकी अब तक नीलामी में 10 करोड़ रुपए बोली लग चुकी है.

बैडमिंटन में गोल्ड जीतने वाले कृष्णा नागर पहुंचे भरतपुर

भरतपुर आए बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने बताया कि रैकेट की नीलामी से मिलने वाली राशि से भारत की पवित्र गंगा नदी के विकास के कार्य कराए जाएंगे. बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नगर ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्होंने अपना फाइनल मुकाबले का रैकेट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट कर दिया. अब भारत सरकार उनके रैकेट की नीलामी कर रही है.

मुझसे भी बेहतर कर सकते हैं दिव्यांग

भरतपुर पहुंचे बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नगर में एक सम्मान समारोह में कहा कि देश के दिव्यांग बच्चे हतोत्साहित ना हों, धैर्य और हिम्मत से काम लें और यदि खेलों में रुचि हो तो खेलों में भाग जरूर लें. ऐसे बच्चे मुझसे भी बढ़कर प्रदर्शन कर सकते हैं और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. भरतपुर आए कृष्णा नागर का भूरी सिंह व्यायामशाला, किला स्थित जूडो कराटे क्लब और ब्राह्मण धर्मशाला में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से स्वागत किया गया.

पढ़ेंःराजस्थान उपचुनाव 2021ः नहीं होंगे रोड शो और बड़ी सभा, 27 घंटे पहले थमेगा चुनावी शोरगुल...इस बार हुए ये बदलाव

गौरतलब है कि कृष्णा नागर के पिता सुनील नागर भरतपुर के बासन गेट क्षेत्र में रहते थे. आज से करीब 25 साल पहले यहां से जयपुर से हो गए और कृष्णा नागर का जन्म, शिक्षा और खेल का प्रशिक्षण जयपुर में ही हुआ था. कृष्णा नागर अपने माता पिता के साथ भरतपुर में अपने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से भी मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Sep 28, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details