भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में अजगर ने एक वाइल्ड बोर यानी जंगली सुअर को अपना शिकार बनाया. सुअर पर अजगर बिजली की तेजी से झपटा और उसे 5 मिनट में चट कर गया. ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया. उद्यान का जाटौली वन चौकी क्षेत्र पाइथन पॉइंट के रूप में पहचाना जाता है. इस क्षेत्र में लगभग 600 अजगर हैं.
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में हाल ही में अजगर ने एक वाइल्ड बोर (जंगली सुअर) को अपना शिकार बनाया है. जिसका वीडियो कैप्चर हुआ है. बिजली की तेजी से झपट्टा मारकर अजगर ने वाइल्ड बोर को दबोच लिया और सिर्फ 5 मिनट में उसे चट कर गया. उद्यान का जाटौली वन चौकी वाला क्षेत्र पाइथन पॉइंट के रूप में पहचाना जाता है. इस क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में अजगर मौजूद हैं.
जाटौली चौकी क्षेत्र में एक जंगली सुअर झाड़ियों के पास से गुजरा. वहीं झाड़ियों में घात लगाए बैठे एक विशाल अजगर ने बिजली की फुर्ती से झपट्टा मारकर जंगली सुअर को अपनी गिरफ्त में ले लिया. देखते ही देखते अजगर ने जंगली सूअर को लपेट लिया और उस पर पकड़ मजबूत करता गया. जंगली सूअर पूरी तरह से असहाय हो गया. इसके बाद अजगर ने जंगली सुअर को निगलना शुरू किया और सिर्फ 5 मिनट में भारी-भरकम जंगली सुअर को अजगर ने अपना भोजन बना लिया. जंगली सुअर को निगलने के बाद अजगर झाड़ियों में गायब हो गया.