राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Alert: भरतपुर और करौली के बाद धौलपुर में भी सार्वजनिक स्थान कराए बंद

कोरोना वायरस का खौफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते भरतपुर संभाग के सभी जिलों के प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं. इसके साथ ही भरतपुर और करौली के बाद अब धौलपुर जिला प्रशासन ने भी शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों को अधिग्रहित कर लिया गया हैं.

bharatpur news, भरतपुर की खबर
सार्वजनिक स्थान कराए बंद

By

Published : Mar 21, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 8:16 PM IST

भरतपुर.कोरोना के भय को देखते हुए भरतपुर संभाग के सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसके चलते शनिवार को भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने दोपहर 3 बजे के बाद से बाजार बंद करने के निर्देश जारी कर दिए थे. साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थानों को अधिग्रहित कर लिया गया है. इसके साथ ही करौली जिले के बाद अब धौलपुर जिला प्रशासन ने भी सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद करा दिए हैं.

सार्वजनिक स्थान कराए बंद

भरतपुर: बाजार और निजी बस बंद, होटल अधिग्रहीत

भरतपुर जिला कलेक्टर के जारी आदेशों के बाद व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी मुनादी कर बाजार को बंद कराया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने शनिवार को शहर के होटल व्यवसायियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें सभी होटल व्यवसायियों को बिना प्रशासन की अनुमति के किसी पर्यटक को ठहराने से मना किया गया हैं.

पढ़ें- भरतपुरः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार

इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने शहर के एक होटल को एकांतवास की सुविधा के लिए अधिग्रहित कर लिया है. और तो और जिला कलेक्टर डिडेल ने भरतपुर से संचालित सभी लोकसेवा और निजी बसों का संचालन शनिवार शाम से ही बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

करौली: बाजार बंद, पसरा सन्नाटा

वहीं, करौली जिला प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर समेत आसपास के सभी कस्बों के बाजार को बंद करा दिए हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन ने लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया हैं.

धौलपुर: होटल और ढाबे बंद

इसके साथ ही धौलपुर जिला प्रशासन ने भी जिले के लोगों को संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए. साथ ही शहर के होटल और ढाबों को बंद करा दिया गया. लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने, मास्क लगाकर निकलने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- भरतपुर में कोरोना संदिग्ध के मिलने से मचा हड़कंप, देर रात जांच के बाद विदेशी महिला को छोड़ा

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी करने और धारा 144 लागू करने के बाद भरतपुर संभाग का प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. इसी के तहत संभाग के सभी जिलों के प्रशासन अपने-अपने जिलों में लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Mar 21, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details