भरतपुर. पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गुरुवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में मंत्री के क्षेत्र डीग-कुम्हेर के अलावा भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग भी समस्या लेकर पहुंचे. इस पर मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को सलाह देते हुए कहा कि भरतपुर समेत सभी विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं का निवारण (Vishvendra Singh appeals to MLs for public problems) करें. जनता की समस्याओं को सुनें. मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान कई लोगों से कहा कि आप लोग मेरे पास आने की बजाय अपने विधायक के पास जाएं.
जनसुनवाई में सबसे ज्यादा भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. इस पर मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, विधायक और मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि जनता की समस्याएं सुनो और उनका समाधान भी करो. ताकि गरीब लोगों को न्याय और राहत मिल सके. जनसुनवाई में सर्वाधिक समस्याएं नगरपालिका, नगर निगम, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, बिजली कंपनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित समस्याएं आई. उन्होंने कहा कि कई समस्याएं तो ऐसी हैं जिनका आसानी से समाधान हो सकता है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे. जिसकी वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.