राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्वेंद्र सिंह की जनसुनवाई में समस्या लेकर पहुंचे भरतपुर विधानसभा के लोग, मंत्री बोले- जनता की समस्याओं पर ध्यान दें विधायक - Vishvendra Singh appeals to MLs for public problems

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र डीग-कुम्हेर के लोगों के लिए गुरुवार को जनसुनवाई (Public hearing by Union Minister Vishvendra Singh) की. इस जनसुनवाई में स्थानीय लोगों के साथ ही भरतपुर विधानसभा के बहुत सारे लोग पहुंच गए. इस पर मंत्री ने कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर ध्यान दें और उनका समाधान करवाएं.

Public hearing by Union Minister Vishvendra Singh
विश्वेंद्र सिंह की जनसुनवाई में समस्या लेकर पहुंचे भरतपुर विधानसभा के लोग, मंत्री बोले- जनता की समस्याओं पर ध्यान दें विधायक

By

Published : May 19, 2022, 5:21 PM IST

Updated : May 19, 2022, 11:51 PM IST

भरतपुर. पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गुरुवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में मंत्री के क्षेत्र डीग-कुम्हेर के अलावा भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग भी समस्या लेकर पहुंचे. इस पर मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को सलाह देते हुए कहा कि भरतपुर समेत सभी विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं का निवारण (Vishvendra Singh appeals to MLs for public problems) करें. जनता की समस्याओं को सुनें. मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान कई लोगों से कहा कि आप लोग मेरे पास आने की बजाय अपने विधायक के पास जाएं.

जनसुनवाई में सबसे ज्यादा भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. इस पर मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, विधायक और मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि जनता की समस्याएं सुनो और उनका समाधान भी करो. ताकि गरीब लोगों को न्याय और राहत मिल सके. जनसुनवाई में सर्वाधिक समस्याएं नगरपालिका, नगर निगम, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, बिजली कंपनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित समस्याएं आई. उन्होंने कहा कि कई समस्याएं तो ऐसी हैं जिनका आसानी से समाधान हो सकता है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे. जिसकी वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

विश्वेंद्र सिंह की जनसुनवाई में भरतपुर विधानसभा के लोग देख क्यो बोले मंत्री

पढ़ें:मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अधिकारियों को लगाई लताड़, बोले- आपके काम से मैं संतुष्ट नहीं, काम करना पड़ेगा

मंत्री ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो दिन पहले ही विश्वेंद्र सिंह के कहने पर जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार से मिलने सरपंच पहुंचे थे. इस दौरान हुए विवाद पर मंत्री ने कहा कि इस बारे में जिला कलेक्टर से बात हो गई है. एक महिला अधिकारी ने फाइल पर व्यक्तिगत टिप्पणी लिख दी थी. इस सप्ताह में पूरा पैसा ग्राम पंचायतों को मिल जाएगा. टिप्पणी के मामले में कोई साजिश नहीं है.

Last Updated : May 19, 2022, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details