राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : उच्चैन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 12 वर्ष से रिक्त पड़े हैं विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद, लोगों ने किया प्रदर्शन - चिकित्सकों के पद खाली

भरतपुर के उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा,  भरतपुर में प्रदर्शन,  Protest in bharatpur
लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 2, 2020, 5:49 PM IST

भरतपुर. जिले के उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी और सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

12 वर्ष से रिक्त पड़े हैं विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश भातरा ने बताया कि कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 साल से मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग और प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े हैं. ऐसे में क्षेत्र के मरीजों को उपचार के लिए भरतपुर के अस्पताल जाना पड़ता है.

पढ़ेंः SPECIAL: किडनी की बीमारी से ग्रसित आशा की गुहार, मदद करो सरकार

इतना ही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से सिर्फ एक ही एएनएम कार्यरत है. स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के लिए मीठे पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. साथ ही रात्रि कालीन चिकित्सा सुविधा का भी अभाव बना हुआ है. वहीं दिनेश भातरा के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन कर चिकित्सा मंत्री के नाम अस्पताल की डॉ. सपना सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने अस्पताल में जल्द विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने, एएनएम के पद बढ़ाने, मीठे पानी की सुविधा और रात्रिकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके साथ ही लोगों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details