राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: चोरी व लूट की बढ़ती वारदातों को लेकर मेवात क्षेत्र के लोगों का SP कार्यालय पर प्रदर्शन, अनशन की चेतावनी

भरतपुर में आए दिन हो रहे लूट व चोरी की वारदातों को लेकर मंगलवार को मेवात क्षेत्र के लोगों की ओर से एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया तो लोग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अनशन करने को मजबूर होंगे.

भरतपुर समाचार, bharatpur news
चोरी व लूट की बढ़ती वारदातों को लेकर एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2020, 6:27 PM IST

भरतपुर.जिले में लूट व चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर मंगलवार को मेवात क्षेत्र के लोगों की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद एसपी द्वारा कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

चोरी व लूट की बढ़ती वारदातों को लेकर एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

बता दें कि हर रोज जिले में लूट व चोरी का वारदातें सामने आ रही हैं, जिसके मामले भी लगभग हर रोज दर्ज किए जाते हैं. लेकिन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद भी अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे नाराज क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया तो लोग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अनशन करने को मजबूर होंगे.

पढ़ें-शराब ठेके के ऑफिस में चोरों ने लगाई सेंध, करीब 1 लाख रुपये पर किया हाथ साफ

प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि नगर थाना इलाके के गांव बाजाहेड़ा में विगत 23 मई को बदमाश एक घर से करीब 25 लाख रुपए के सोने के आभूषण सहित नकदी को चोरी कर ले गए. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की कॉल डिटेल लेकर गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित कर दी, लेकिन पुलिस अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं और बदमाश अभी तक खुलेआम घूम रहे है.

साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस राजनैतिक दबाब के कारण बदमाशों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी है की यदि जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा नहीं होता है तो सभी लोग एसपी कार्यालय पर अनशन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details