राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: भाजपा का हल्लाबोल, पूर्व मंत्री जवाहर सिंह ने राज्य सरकार को घेरा - bharatpur news

भरतपुर में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उपवास रख कर विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को भरतपुर के कामां में बीजेपी के पदाधिकारियों ने विरोध जताया और एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

भरतपुर में विरोध प्रदर्शन,  Protests in Bharatpur,  राजस्थान में कांग्रेस के एक साल,  One year of Congress in Rajasthan
भाजपा का प्रदर्शन, ज्ञापन भी सौंपा

By

Published : Dec 17, 2019, 7:54 PM IST

कामां (भरतपुर). प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी इसे वादाखिलाफी का कार्यकाल बता रही है और जगह-जगह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर बीजेपी की तरफ से उपवास कर प्रदर्शन किया गया था. वहीं मंगलवार को भरतपुर के कामां में बीजेपी के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

भाजपा का प्रदर्शन, ज्ञापन भी सौंपा

इस दौरान पूर्व डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम ने कहा, कि कांग्रेस के एक साल के कुशासन के विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, कि बीजेपी कांग्रेस की नाकामी को उजागर कर रही है. सोमवार को बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की 365 दिनों की विफलता को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन मंगलवार को कामां में 365 मीटर का मार्च कर कांग्रेस की नींद खोलने का काम कर रही है.

पढ़ेंः कामां पंचायत समिति कार्यालय में बंदरों का आतंक

उन्होंने आरोप लगाया, कि कामां विधायक के संरक्षण में कांग्रेस पार्टी ने कॉपरेटिव बैंकों में लूट मचा रखी है. थाने और तहसीलों में दलाली का आलम बना हुआ है. कांग्रेस के कार्यकाल में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढे़ हैं. इलाके में लूट और नकबजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं. इसके अलावा टटलूबाजी की घटनाएं भी बढ़ रहीं हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में जितने भी काम स्वीकृत हुए थे, उन सारे विकास के कार्यों को रोक दिया गया है. कांग्रेस ने परिसीमन करते हुए गांव को इधर से उधर करने का काम भी किया है. उन्होंने आगे कहा, कि कांग्रेस ने न तो बेरोजगारी भत्ता दिया और न ही किसानों का कर्ज माफ किया. इन सब नाकामी के खिलाफ मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है. ताकि सरकार की नींद खुले और सरकार जनता के काम करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details