भरतपुर.बीते दिन गुरुवार देर रात को रुदावल क्षेत्र के खेरिया मोड़ के पास एक निजी आईटीआई कॉलेज संचालक का बदमाशों ने गला रेत दिया. घायल को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात को रुदावल थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ के पास स्थित निजी आईटीआई कॉलेज के संचालक भानु कुमार का बदमाशों ने गला रेतकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी भानु को मरा हुआ मानकर मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घायल को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है.