भरतपुर. कोरोना संक्रमण के चलते जिले भर में बीते करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन है. इसके चलते जिले की करीब 200 राजस्थान लोक परिवहन सेवा और निजी बसों का संचालन भी बंद है. डेढ़ महीने से घरों के सामने खड़ी निजी बसों के संचालकों की अब चिंता बढ़ने लगी है. इन बस संचालकों को अब हर महीने परिवहन विभाग को टैक्स और लोन की किस्त चुकाने में पसीने छूट रहे हैं.
बस संचालकों की मानें तो जिलेभर की 200 निजी बसों का हर महीने परिवहन विभाग में करीब 1 करोड़ का टैक्स जमा कराना पड़ता है, जो कि अब टेढ़ी खीर हो गया है. राजस्थान लोक परिवहन सेवा बस संचालक प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में लोक परिवहन सेवा की 70 बस, ग्रामीण परमिट की करीब 50 और स्टेट कैरिज की 80 बस संचालित हैं. लोक परिवहन संचालक को प्रति बस, हर महीने 36,500 रुपए का टैक्स जमा कराना पड़ता है. वहीं अन्य निजी बसों को भी हर महीने हजारों रुपए का टैक्स परिवहन विभाग में जमा कराना पड़ता है. ऐसे में सभी बस संचालकों को प्रतिमाह करीब 1 करोड़ रुपए का टैक्स जमा कराना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें.स्पेशल: Lockdown में जयपुर का 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित, छोटे व्यापारियों पर गहराया संकट
लोक परिवहन संचालक प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के चलते इन बसों से आमदनी तो कुछ भी नहीं हो रही लेकिन टैक्स के नाम पर हर महीने हजारों रुपए का खर्चा हो रहा है. इतना ही नहीं हर महीने GST, बीमा फिटनेस, किस्त, परमिट आदि के खर्चे भी अलग से हैं.
खड़ी बसों में हो रहा नुकसान