राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : राजस्थान दिवस के अवसर पर कैदियों को जेलों से किया जाएगा रिहा - सेंट्रल जेल सेवर

राजस्थान दिवस के मौके पर जेलों में उम्र कैद की सजा काट रहे करीब 1200 कैदियों को रिहा किया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सूची तैयार की जा रही है. इस सूची में ऐसे कैदी जिन्हें गंभीर बीमारी या जिनकी उम्र ज्यादा हो गई है उन्हें शामिल किया जाएगा.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, राजस्थान दिवस पर रिहा कैदी, Central Jail Saver Bharatpur
राजस्थान दिवस के मौके पर रिहा होंगे कैदी

By

Published : Mar 30, 2021, 3:24 PM IST

भरतपुर.मंगलवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेश की जेलों से उम्र कैद की सजा काट रहे करीब 1200 उन कैदियों को रिहा किया जाएगा जिनकी उम्र ज्यादा हो गई है और उनको लाइलाज जैसी गंभीर बीमारी है. इसके लिए सभी जेलों में ऐसे कैदियों की सूची तैयार की जा रही है. साथ ही उनसे जुर्मान राशि वसूल कर रिहा किया जाएगा. भरतपुर की सेंट्रल जेल सेवर से भी 100 कैदियों को रिहा किया जाएगा.

राजस्थान दिवस के मौके पर रिहा होंगे कैदी

सेंट्रल जेल सेवर के अधीक्षक अशोक वर्मा के मुताबिक राज्य सरकार के आदेश पर आज राजस्थान दिवस के अवसर पर ऐसे कैदियों को रिहा किया जा रहा है जिनकी उम्र ज्यादा हो गई है और वो कैदी उम्र कैद की सजा काट रहे है और उनको गंभीर बीमारी है. इन कैदियों के परिजनों को सूचना दे दी है और कोर्ट की ओर से लगाईं गई जुर्माना राशि को भरवाया जाएगा उसके बाद उनको रिहा किया जाएगा.

पढ़ें-उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ?

भरतपुर की सेंट्रल जेल सेवर से 100 कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है. साथ ही ये ज्यादार कैदी वे है जो उम्र कैद की सजा काट रहे है और उनकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है और उनको कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारी है उनको रिहा करने की लिस्ट में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details