भरतपुर. धर्म और आस्था का केंद्र गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के एक मंदिर में पुजारी द्वारा परिक्रमा करने आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. श्री गोवर्धन के प्रति प्रबल आस्था के चलते दूर-दूर के राज्यों से लोग यहां परिक्रमा करने आते हैं. पंजाब से अपने परिजनों के साथ परिक्रमा करने आई एक नाबालिग बालिका के साथ परिक्रमा मार्ग में डीग क्षेत्र के पूंछरी में स्थित एक मंदिर के पुजारी ने दुष्कर्म की घृणित घटना को अंजाम दिया.
नाबालिग बच्ची ने मंदिर परिसर में ही सो रहे अपने परिजनों को घटना की शिकायत की, जिस पर परिजनों ने आरोपी पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. डीग सदर थाना प्रभारी गणपत ने बताया कि पंजाब के जालंधर निवासी एक नाबालिग बालक और बालिका अपने माता-पिता के साथ 4 अप्रैल 2022 की रात गोवर्धन की परिक्रमा करने आए. परिक्रमा के दौरान वो डीग क्षेत्र के पूंछरी स्थित एक मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुक गए.