राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिजनों के साथ गोवर्धन की परिक्रमा लगाने आई नाबालिग के साथ मंदिर में पुजारी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने दबोचा - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. परिजनों के साथ गोवर्धन की परिक्रमा लगाने आई नाबालिग के साथ मंदिर में पुजारी ने (Rape Case in Bharatpur) दुष्कर्म किया. परिवार डीग क्षेत्र के पूंछरी स्थित एक मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुका था.

Jalandhar Resident Priest Arrested in Bharatpur
दुष्कर्म का आरोपी पुजारी गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2022, 5:24 PM IST

भरतपुर. धर्म और आस्था का केंद्र गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के एक मंदिर में पुजारी द्वारा परिक्रमा करने आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. श्री गोवर्धन के प्रति प्रबल आस्था के चलते दूर-दूर के राज्यों से लोग यहां परिक्रमा करने आते हैं. पंजाब से अपने परिजनों के साथ परिक्रमा करने आई एक नाबालिग बालिका के साथ परिक्रमा मार्ग में डीग क्षेत्र के पूंछरी में स्थित एक मंदिर के पुजारी ने दुष्कर्म की घृणित घटना को अंजाम दिया.

नाबालिग बच्ची ने मंदिर परिसर में ही सो रहे अपने परिजनों को घटना की शिकायत की, जिस पर परिजनों ने आरोपी पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. डीग सदर थाना प्रभारी गणपत ने बताया कि पंजाब के जालंधर निवासी एक नाबालिग बालक और बालिका अपने माता-पिता के साथ 4 अप्रैल 2022 की रात गोवर्धन की परिक्रमा करने आए. परिक्रमा के दौरान वो डीग क्षेत्र के पूंछरी स्थित एक मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुक गए.

पढ़ें :Gangrape in Bharatpur: विवाहिता के साथ गैंगरेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार की दरिंदगी

रात को दोनों नाबालिग बालक और बालिका अपने माता-पिता के साथ मंदिर परिसर में ही सो रहे थे. इसी दौरान मथुरा निवासी मंदिर का आरोपी पुजारी संदलनाथ पुत्र घनश्याम आया और बालक-बालिकाओं को मंदिर की छत पर सोने के लिए ले गया. पुजारी खुद कुर्सी डालकर छत पर ही बैठ गया और दोनों बच्चों के सोने का इंतजार करता रहा. जब दोनों नाबालिग सो गए तो पुजारी ने बालिका को पकड़ लिया और उसके साथ जबरन मुंह दबाकर दुष्कर्म किया.

पुजारी की गिरफ्त से छूटते ही नाबालिग बालिका छत से नीचे आई और रोत हुए अपने परिजनों से आपबीती बताई. परिजन सुबह डीग सदर थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद (Jalandhar Resident Priest Arrested in Bharatpur) पुलिस ने जांच कर बुधवार सुबह आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details