भरतपुर.शहर के सूर्या सिटी कॉलोनी में गुरुवार को एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, दोनों मृतकों का शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरबीएम जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. उधर, मृतक की बहन ने चिकसाना थाने में डॉक्टर दंपत्ति और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में डॉक्टर सुधीर गुप्ता की पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता और उसकी मां सुरेखा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस डॉक्टर सुधीर गुप्ता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उधर, घटना के समय अपनी बहन को जलने से बचाने के लिए घर में घुसा अनुज भी गंभीर रूप से झुलस गया. अनुज का जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है.