राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: भरतपुर और रूपवास के 184 मतदान केंद्रों के लिए EVM के साथ मतदान दल रवाना, कल होगा मतदान - 184 मतदान केंद्र

नगर निकाय चुनाव 2019 के तहत शुक्रवार को जिले के भरतपुर नगर निगम और रूपवास नगर पालिका के 184 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना कर दिए गए. शहर के महारानी श्री जया महाविद्यालय में सभी दलों को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी जोगाराम ने चुनावों से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कहा.

भरतपुर, polling teams leave for polling stations

By

Published : Nov 15, 2019, 2:46 PM IST

भरतपुर.शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदान दल महारानी श्री जय महाविद्यालय में इकट्ठा हुए. यहां जिला निर्वाचन अधिकारी जोगाराम के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को चुनावों से संबंधित नियमों और ईवीएम की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.

मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए भरतपुर और रूपवास नगर पालिका के मतदान दल

साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान की गई गलतियों से बचने की सलाह भी दी. इसके अलावा महाविद्यालय में मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को जमा करने के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया. जिसपर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है.

भरतपुर में 400 और रूपवास में 177 प्रत्याशी मैदान में

16 नवंबर को भरतपुर नगर निगम के 400 और रूपवास नगर पालिका के 177 प्रत्याशियों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला नगर निगम क्षेत्र में कुल एक लाख 71 हजार 936 मतदाता हैं. वहीं रूपवास नगर पालिका क्षेत्र में कुल 10 हजार 330 मतदाता अपना मतदान कर प्रत्याशी का चुनाव करेंगे.

पढे़ं :निकाय चुनाव 2019: अलवर के कुछ वार्डों में मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही जीत का आंकड़ा लगा सकेंगे प्रत्याशी

गौरतलब है कि 16 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भरतपुर नगर निगम क्षेत्र में 65 वार्डों के लिए 159 और रूपवास क्षेत्र में 25 वार्डों के लिए 25 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदान के बाद शाम 5 बजे के बाद सभी मतदान दल अपनी ईवीएम मशीन भरतपुर स्थित एमएसजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम के लिए जमा करावा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details