राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, पुलिस भी मुस्तैद

भरतपुर की डीग और पहाड़ी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान होना है. जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बल मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिए हैं. सभी पोलिंग एजेंट को मतदान निष्पक्ष और शांति पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गए.

Polling parties leave,  gram panchayat elections , bharatpur latest news, भरतपुर न्यूज, ग्राम पंचायत चुनाव, पोलिंग पार्टियां
ग्राम पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

By

Published : Jan 16, 2020, 2:27 PM IST

भरतपुर. पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के तहत भरतपुर के एमएसजे कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं. इस मौके पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ग्राम पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने बताया, कि अन्तिम प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला मुख्यालय स्थित एमएसजे कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. शांति पूर्ण मतदान हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता भी लगाया गया है. उन्होंने कहा, कि हमारी कोशिश रहेगी, कि कहीं भी कोई आपराधिक गतिविधि ना हो और निष्पक्ष तरीके से भयमुक्त चुनाव संपन्न हो.

जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया, कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जाब्ते की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो. इसके लिए 10 DSP, 16 इंस्पेक्टर की अलग से व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें : भरतपुर: 1 कैंपस में चल रहे 3 कॉलेज, 2 कॉलेज में इस साल एक भी स्टूडेंट का एडमिशन नहीं

हालांकि रात से भरतपुर जिले में बारिश का दौर जारी है. गुरुवार सुबह भी पोलिंग पार्टी रवाना होते समय काफी बारिश हुई. जिससे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के लिए एमएसजे कॉलेज में वाटर प्रूफ पंडाल की भी व्यवस्था की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details