राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: DG लाठर भरतपुर दौरे पर, 'संपर्क सभा' में पुलिसकर्मियों ने रखी अपनी समस्याएं

भरतपुर दौरे पर आए पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बुधवार सुबह भरतपुर पुलिस लाइन में संपर्क सभा आयोजित की. इसमें पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं सामने रखीं.

हार्डकोर बंदी  भरतपुर पुलिस लाइन  संपर्क सभा  पुलिसकर्मियों की समस्याएं  Problems of policemen  Contact meeting  Bharatpur Police Line  Director General of Police ML Lather  Bharatpur News
डीजी ने ली संपर्क सभा और क्राइम मीटिंग

By

Published : Feb 3, 2021, 12:40 PM IST

भरतपुर.पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बुधवार सुबह भरतपुर पुलिस लाइन में संपर्क सभा आयोजित की. इस दरमियान पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं सामने रखीं. इनमें धौलपुर पुलिस के ओर से जहां हार्डकोर बंदियों को पेशी पर ले जाने के लिए खटारा गाड़ी इस्तेमाल करने की समस्या सामने आई. वहीं कुछ जगह पर जर्जर भवन में थाना संचालित होने और पेयजल जैसी समस्या के समाधान की बात रखी गई. इसके बाद महानिदेशक एमएल लाठर ने चारों जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली.

डीजी ने ली संपर्क सभा और क्राइम मीटिंग

महानिदेशक एमएल लाठर की संपर्क सभा में भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के पुलिसकर्मी मौजूद रहे. धौलपुर के पुलिसकर्मी ने महानिदेशक सभा में बताया कि धौलपुर के हार्डकोर बंदियों को पेशी पर ले जाने के लिए खटारा गाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है. ऐसे में वहां पर नई गाड़ी उपलब्ध कराई जाए.

यह भी पढ़ें:जयपुर ग्रामीण में 62 पुलिस हेड कांस्टेबल के हुए ट्रांसफर...

वहीं धौलपुर की ही एक महिला हेड कांस्टेबल ने बताया कि धौलपुर का महिला थाना क्वार्टर के एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जिसमें कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में थाने के लिए नया भवन उपलब्ध कराने या फिर उसी भवन का जीर्णोद्धार कराने की मांग रखी गई. एक अन्य पुलिसकर्मी ने पुलिस रिजर्व लाइन में पेयजल की समस्या को भी सामने रखा.

यह भी पढ़ें:दौसा घूसकांड प्रकरण: ACB के शिकंजे में आए IPS मनीष अग्रवाल का विवादों से है पुराना नाता

करौली के पुलिसकर्मी ने ग्रेड पे और पदोन्नति की समस्या को उठाया गया. साथ ही करौली पुलिस लाइन में एक एटीएम और पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई. संपर्क सभा में कुछ पुलिसकर्मियों ने मेस भत्ता दो हजार से बढ़ाकर 5 हजार करने, पेट्रोल भत्ता बढ़ाने की बात रखी. डीजी एमएल लाठर ने संपर्क सभा के बाद चारों जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग में चारों जिलों में क्राइम कंट्रोल को लेकर निर्देश दिए गए. साथ ही तमाम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details