भरतपुर. शहर के सेवर थाना इलाके में जयपुर नेशनल हाईवे पर पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले लोगों की कोरोना चेकिंग और उनके नाम लिखने के लिए तैनात है. जहां इस क्रम में मंगलवार को बजरी माफिया धौलपुर की तरफ से बजरी लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से आ रहे थे. ऐसे में जब पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर पर सवार दो बजरी माफियाओं ने पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करते हुए भाग निकले.
हथियारों से लैस बजरी माफिया गिरफ्तार जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया, तो माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से अवैध हथियार सहित जिन्दा कारतूस जब्त करते हुए बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है.
दरअसल धौलपुर चंबल नदी से रोजाना माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी तस्करी करते है, लेकिन हथियारों से लैस माफियाओं से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों के पास कुछ नहीं होता और माफिया जान की परवाह ना करते हुए देखते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर देते है, लेकिन निहत्थे पुलिस कर्मी फिर भी उनका सामना कर कार्रवाई करते है.
पढ़ेंःफोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी ने जोधपुर कलेक्टर को लिखा पत्र, गजेंद्र सिंह शेखावत का मांगा वॉइस सैंपल
सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात की गई है, जो उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले लोगों की जांच करनी होती है और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है. धौलपुर की तरफ से बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस कर्मियों ने दोनों माफियाओं को दबोच लिया है. जिनके कब्जे से हथियार और जिन्दा कारतूस जब्त किए गए है.