भरतपुर. जिले में पुलिस ने 2 सरकारी कर्मचारियों को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला के पति ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ एक होटल में दुष्कर्म किया और फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को दोनों आरोपियों का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. दोनों आरोपियों में से एक पुलिसकर्मी है और दूसरा बिजली विभाग में नौकरी करता है.
जानकारी के अनुसार सेवर थाना इलाके के 2 युवक आपस में दोस्त हैं, जो कि कोतवाली थाना इलाके की एक महिला को झांसा देकर एक होटल में ले गए और महिला को शराब पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला को होटल में छोड़ कर फरार हो गए. घटना के बाद महिला अपने घर पहुंची और पूरी घटना अपनी पति को बताई. जिसके बाद पीड़ित महिला के पति ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.