भरतपुर.नगर निगम के गस्ती दल ने रोक के बाद भी खुली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में 12 दुकानों को सीज किया गया. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों से 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.
नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि गश्ती दल की ओर से नीलकंठ टायर, जेएस इन्टरप्राइजेज, सीआरआई पंप, राज ओम शांति, चाहर टायर, दीपक मोबाइल, विज आटो मोबाइल, त्रिवेणी आटो इन्टरप्राइजेज, भगत जी हौजरी, दुर्गे टूल्स एंड मशीनरी, मोहन ऑटो ऐजेन्सी व अग्रवाल ऐजेंसी को अगले 72 घंटे के लिए सीज किया है.
सोमवार से त्रिस्तरीय जन अनुशासन के तहत कोरोना गाइडलाइन के अनुपालना में निगम की तीन टीमें शहर में सतत निगरानी रखें हुए हैं. अधिकांश व्यापारियों ने अपने प्रतिषठानों को बंद रख रखा है, लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी शटर को बंद करके बगैर ताले लगाए हुए छोड़ देते हैं और ग्राहक के आने पर सड़क के दोनों ओर देखकर, शटर ऊपर करके सामान बेच रहे हैं जो कि गलत है.
पढ़ें-ETV Bharat की खबर का असर : ADG ने सुधारी गलती, 5 साल की सजा वाले मामलों में गिरफ्तार नहीं करने के आदेश को लिया वापस
कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले ऐसे लोग कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं. डॉ. गोयल ने कहा कि बाजारों को बंद करने के पीछे की मंशा कोराना पर रोकथाम लगाना है. इसी बात को ध्यान में रखकर सभी व्यापारीगण पूर्णत दुकानें बंद रखें. अन्यथा सीज जैसी कार्यवाही का सामना करना पडेगा और जुर्माना भी देना पड़ेगा. उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी घर पर रहें. चिकित्सीय गाइडलाइन का पालन करते रहें. तभी कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है.