भरतपुर. जिला पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी की आगामी दिवाली के लगभग शादी होनी थी और होने वाली पत्नी से वह रोजाना फोन पर बात करता था, जिसे लेकर एतराज करते हुए होने वाली पत्नी के भाई ने बात करने मना कर दिया. लेकिन, आरोपी को यह नागवार गुजरा और उसने अपनी होने वाली पत्नी के भाई का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा जानकारी के अनुसार मामला बयाना थाना क्षेत्र का है, जहां बयाना पुलिस ने एक ऐसे ब्लाइंड अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है. जिसने करीब 10 दिन पहले बड़े ही शातिराना ढंग से अपने होने वाले सगे साले का अपहरण कर हत्या कर दी थी. वहीं, पकड़ा गया बदमाश उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कस्बा कोसी का रहने वाला राहुल जाटव पुत्र भूप सिंह है. जबकि मृतक बयाना की जाटव बस्ती निवासी 15 वर्षीय गौतम कुमार पुत्र राजू जाटव है.
पढे़ं- जयपुर में 'करवा चौथ सेलिब्रेशन- 2' का पोस्टर लॉन्च, एक्टर रूही और शुवेंद्र करेंगे शिरकत
वहीं, गिरफ्तार हुए आरोपी राहुल ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह अपने होने वाले साले गौतम से इस बात पर नाराज था कि वह उसकी होने वाली पत्नी और मृतक की बहन को उससे बात नहीं करने देता था और उसके संबंधों में बाधा बना हुआ था. उसने कहा कि इसी छोटी सी बात से नाराज होकर उसने अपने होने वाले नाबालिग साले को योजनाबद्ध तरीके से विगत 16 सितंबर को कुम्हेर कस्बे के पास लेजाकर एक खेत में उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी.
बता दें कि इस मामले में मृतक किशोर की मां की ओर से विगत 17 सितंबर को बयाना पुलिस कोतवाली में अपने पुत्र के अचानक गायब होने का मामला दर्ज कराते हुए अपहरण का आरोप लगाया था. तब मामले में पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया था. इसका खुलासा होने के बाद अब पुलिस ने धारा 302 और 364 में भी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. वहीं, शव को बाद में कुम्हेर पुलिस ने अज्ञात के रूप में बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद लावारिस के बतौर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. मृतक के परिजनों ने अपने बेटे की पहचान उसके कपड़ो और शव के फोटो देखकर की थी.