कामां (भरतपुर).कामां क्षेत्र के जुरहरा-हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा के लोग टेंट लगाकर एक पंचायत का आयोजन कर रहे थे, जिसकी स्थानीय प्रशासन को भनक लग गई. ऐसे में कामां एसडीएम विनोद मीणा, डीएसपी प्रदीप यादव, तहसीलदार और थानाधिकारी जुरहरा राजवीर सिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की.
यह भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में 7 दिन से कोरोना टीकाकरण बंद, भूख हड़ताल पर सरपंच
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया, पिछले दिनों हरियाणा पुलिस की ओर से हरियाणा में कोई कार्रवाई की गई थी. उसके विरोध में हरियाणा के लोग राजस्थान- हरियाणा बॉर्डर पर महापंचायत करने की सूचना मिली. उसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव पुलिस जाब्ते को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. कोरोना गाइडलाइन के बारे में सभी लोगों को अवगत करवाया. साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य सरकार ने धार्मिक आयोजन और महापंचायत सहित किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा रखी है, इस बात की जानकारी दी.
एसडीएम, विनोद कुमार मीणा का बयान... महापंचायत के आयोजन को लेकर आयोजनकर्ताओं की ओर से प्रशासन को किसी भी तरीके से कोई सूचना नहीं दी गई थी. पुलिस की समझाइश के बाद महापंचायत के आयोजन कर रहे आयोजकों ने टेंट सहित अन्य सामान वहां से हटा लिए. प्रशासन ने सतर्कता बरते हुए डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में सर्किल के पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने सहित कोरोना वायरस संक्रमण की जारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.