भरतपुर.भरतपुर में तीन दिन से लगातार वायरल हो रही नदबई से बसपा विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना की ऑडियो क्लिप के बाद सभी जगह विधायक के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो रहे है. जहां रविवार को जाट समाज के लोगों ने विधायक के खिलाफ भरतपुर के चिकसाना पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है और विधायक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है.
चिकसाना थाना पुलिस प्रभारी श्रवण पाठक के अनुसार जाट समाज के लोगों ने नदबई विधायक के खिलाफ जातिवाद फैलाने का मामला दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि नदबई से बसपा विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना गुर्जर जाति से ताल्लुक रखते है. वायरल ऑडियो में विधायक अवाना अपने किसी कर्यकर्ता से फोन पर बात कर रहा है, जहां वह उस व्यक्ति को कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मुझे नदबई के लिए नया तहसीलदार चाहिए. वह व्यक्ति कोई भी हो लेकिन जाट नहीं हो. एमएलएल के ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक के खिलाफ सभी जगह विरोध हो रहा है.