भरतपुर. जिले के रुदावल कस्बे में 16 मार्च को दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में रुदावल थाना पुलिस ने दो बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार रुदावल थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया की फायरिंग करने के आरोपी हेमसिंह गुर्जर और विश्वेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस अभी अन्य आरोपियों की तलाश में जुट हुई है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने अपने मंत्री हरीश चौधरी पर उठाया सवाल, मांगी ये जानकारी
गौरतलब है कि 16 मार्च मंगलवार को दिनदहाड़े रुदावल कस्बा के बाजार में 7 बदमाशों ने ताबड़तोड़ हवाई फायर कर दिए थे. करीब 10 मिनट तक की हवाई फायरिंग में 20 गोलियां चलाई थीं. फिल्मी स्टाइल में की गई फायरिंग के दौरान बाजार में दहशत फैल गई और दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद करके छुप गए बाद में यह बदमाश मौके से चार बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए थे.