भरतपुर.जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2 अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 22 पेटी शराब सहित एक कार और एक बाइक जब्त की है. साथ ही पुलिस ने 3 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. नाकेबंदी के दौरान एक युवक अपनी कार में 17 पेटी शराब ले जा रहा था. तलाशी ये दौरान शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कार और शराब को जब्त कर लिया गया. इसके अलावा 2 व्यक्ति एक बाइक पर 5 पेटी शराब ले जा रहे थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
भरतपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार पढ़ें:झालावाड़: बैंक कर्मचारी बताकर विद्युत विभाग के कर्मचारी के खाते से उड़ाए 36 हजार रुपए
थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी ने बताया कि रात को जब पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी और गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी, तब एक गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें 17 पेटी अवैध शराब मिली. इसके बाद कार चालक विजय को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार और शराब को जब्त कर लिया गया.
पढ़ें:बूंदी: 24 घंटे के अंदर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, कुछ यूं देते थे Loot को अंजाम
थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी के मुताबिक उसके बाद दो व्यक्ति बाइक पर 5 कार्टन शराब ला रहे थे. इस पर पुलिस ने उन्हें रोका और कार्टन की तलाशी ली तो उसमें भी अवैध शराब पाई गई. इसके बाद दोनों व्यक्तियों प्रह्लाद और राजेंद्र को गिरफ्तार कर बाइक और शराब को जब्त कर लिया गया. तीनों आरोपी कोसी खुर्द के रहने वाले हैं और शराब तस्कर भरतपुर से कोसी खुर्द शराब लेकर जा रहे थे.