राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः लूट गैंग का सरगना गिरफ्तार, लॉकडाउन में वारदातों को देता था अंजाम - भरतपुर में बढ़ी चोरी लूट की वारदात

एक तरफ जहां पूरा देश इन दिनों कोरोना की चपेट में हैं. तो वहीं दूसरी ओर भरतपुर में चोरी व लूट की वारदातें भी बढ़ती जा रहीं हैं. ऐसे में मंगलवार रात को पुलिस ने नाकेबंदी कर गिरोह के सरगना को धरदबोचा.

लूट-गैंग का मुखिया गिरफ्तार, Head of robbery gang arrested
लूट-गैंग का मुखिया गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2020, 4:40 PM IST

भरतपुर. लॉकडाउन के दौरान जिले में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य को जिले के चिकसाना थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात नाकेबंदी के दौरान धरदबोचा. ये आरोपी लूट गैंग का सरगना बताया जा रहा है.

लूट-गैंग का मुखिया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने कई घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस फिलहाल बाकी आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है ताकि पूरे गैंग का खुलासा किया जा सके. चिकसाना थानाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना इलाके के गांव नगला बरेला, लखनपुर सहित कई गांव में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

इसमें से एक घर में आरोपी और उसके साथियों ने एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर हथियार के बल पर करीब 7 लाख रुपये के गहने लूटे थे. इसके अलावा विगत दिनों पहले आरोपियों ने हाईवे से दो ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं आरोपियों ने लूट के इरादे से हाईवे पर एक हाइवा गाड़ी को रोका, जब चालक ने वाहन नहीं रोका तो उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. इन वारदातों के बाद पुलिस आरोपियों की कई दिनों से तलाश कर रही थी.

पढ़ेंःडूंगरपुर में शर्मनाक घटना: 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

लेकिन मंगलवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बदमाश जिसका एक्सीडेंट हो गया है और वह अपना इलाज करवा कर नोह बछामदी पूल की तरफ आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और आरोपी को उसके सर पर बंधी पट्टी से पहचान लिया. थाने लाकर जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने कई वारदातों का खुलासा किया. आरोपी का नाम कपिल बताया जा रहा है और वह नगला बरेला गांव का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह कपिल गैंग का सरगना है और पूरा गैंग खुद चलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details