भरतपुर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस से एक आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर शाम कोतवाली थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि 24 जून को एक महिला ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था कि बच्चों के आपसी विवाद को लेकर उनके पडोसी बंटी कोली ने उसके पति रामलाल के साथ लाठी डंडो से मारपीट की थी. जिसके बाद महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके उपरान्त मृतक का कई अस्पतालों में इलाज चला. इस दौरान 20 जुलाई को उसकी मौत हो गई.