राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में हत्या के आरोप में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - Mutual dispute

भरतपुर कोतवाली थाने से कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर बच्चों के आपसी विवाद को लेकर लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप है. वारदात में एक युवक की मौत हो गई थी.

bharatpur news, हत्या का मामला

By

Published : Nov 13, 2019, 1:48 AM IST

भरतपुर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस से एक आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर शाम कोतवाली थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

गैर इरादन हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार

कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि 24 जून को एक महिला ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था कि बच्चों के आपसी विवाद को लेकर उनके पडोसी बंटी कोली ने उसके पति रामलाल के साथ लाठी डंडो से मारपीट की थी. जिसके बाद महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके उपरान्त मृतक का कई अस्पतालों में इलाज चला. इस दौरान 20 जुलाई को उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- राजस्थान के पत्थरों से बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

बता दें कि इस मामले में मृतक रामलाल की पत्नी ने आरोपी बंटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. लेकिन तभी से आरोपी बंटी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था. पुलिस ने बंटी को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी भी की, लेकिन बंटी का कोई सुराग नहीं मिला. लेकिन सोमवार की देर शाम मुखबिर की सुचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को शहर के कोडियान मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details