कामां (भरतपुर).जिले की कामां थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव अगरावली में बिना नंबर की बाइक और प्रतिबंधित मांस के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तस्कर से 150 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है.
कामां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कामां थाना क्षेत्र के गांव अंगरावली में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस की बिक्री का कारोबार करते हैं. इस पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया. जिसके बाद वहां जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ली काजी निवासी इरफान पुत्र असगर दीन कसाई को प्रतिबंधित मांस के साथ देखा गया. जैसे ही उसने पुलिस पहुंची तो वो भागने लगा, लेकिन उसे दबोच लिया गया. मौके से करीब डेढ़ सौ किलो प्रतिबंधित मांस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है.