भरतपुर.जिले के कुम्हेर क्षेत्र में सेना इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने नकली शराब की बोतलों के 72 हजार ढक्कन और 96 पव्वे बरामद किए. मौके से पुलिस ने मथुरा निवासी एक आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है.
कुम्हेर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सेना इंटेलिजेंस की तरफ से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में कुम्हेर की तरफ संदिग्ध सामान लाया जा रहा है. सूचना पर उप निरीक्षक रामअवतार और हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने रात को सीही गांव के पास गाड़ियों की जांच की.
गांव में एक पिकअप गाड़ी की जांच करने के दौरान उसमें से करीब नकली शराब की बोतलों के 72 हजार नकली ढक्कन और 2 पेटी देसी शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के उमरी निवासी संतोष पुत्र मुख्तार सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-26 दिन बाद कब्र से निकाला शव, जानें पूरा माजरा
गौरतलब है कि कुम्हेर कस्बे के छापर मोहल्ला और आस-पास के कई गांव में नकली शराब बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है. छापर मोहल्ला में तो पुलिस की ओर से कई बार कार्रवाई भी की गई. क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया गया और वॉश भी बरामद की गई, लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र में अवैध शराब बनाने के काम पर लगाम नहीं लग पा रहा है.