राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डॉक्टर दंपती हत्याकांड : पुलिस ने 2 सह आरोपियों को किया गिरफ्तार...मुख्य आरोपियों की घटना से पहले और बाद में की थी मदद - doctor couple murder case

बहुचर्चित डॉक्टर दंपती हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दो सह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने हत्या से पहले मुख्य आरोपियों को मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने समेत कई मदद की थी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपियों के भागने में भी मदद की थी.

Police arrested 2 co-accused in doctor couple murder case
डॉक्टर दंपती हत्याकांड

By

Published : May 30, 2021, 11:04 PM IST

भरतपुर. डॉक्टर दंपती हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुज और उसका दोस्त महेश अभी तक पुलिस पकड़ से दूर हैं. जिनकी लगातार तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि डॉक्टर सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी महेश के जीजा अटलबंध थाना धाऊ पायसा निवासी दौलत सिंह (25) उर्फ भोलू पुत्र गोवर्धन सिंह और उच्चैन क्षेत्र के कुंदेर निवासी निर्भान सिंह(22) पुत्र सलोभन सिंह को गिरफ्तार किया है. निर्भान सिंह उक्त आरोपियों का दोस्त है.

डॉक्टर दंपती हत्याकांड में दो सह आरोपी गिरफ्तार

दौलत ने उपलब्ध कराई मोटरसाइकिल

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल दौलत में उपलब्ध कराई थी. प्रकरण में डॉक्टर दंपती के अस्पताल के आसपास लंबे समय तक रेकी की गई. घटना के बाद दोनों मुख्य आरोपी अनुज और महेश दौलत के घर पर ही गए थे.

निर्भान ने भागने में की मदद

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना के बाद दौलत के घर से दोनों मुख्य आरोपी अनुज और महेश को भागने में निर्भान सिंह ने मदद की थी. दोनों मुख्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना से पहले और घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुज और महेश की लगातार दौलत और निर्भान से बात होती रही है. साथ ही अनुसंधान में सीसीटीवी फुटेज देखे जिनमें पूरी वारदात रिकॉर्ड है.

पढ़ें- चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

गिरफ्तार किया गया सह आरोपी दौलत के खिलाफ शहर के कोतवाली, मथुरा गेट थाने में एक एक और अटलबंध थाना में तीन मामले दर्ज हैं. वहीं मुख्य आरोपी अनुज के खिलाफ रुदावल थाने में 3 मामले और उद्योग नगर व मथुरा गेट थाने में एक एक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गौरतलब है कि 28 मई को शहर के काली बगीची क्षेत्र में शहर के नीम दा गेट क्षेत्र निवासी अनुज पुत्र समंदर सिंह और धौलपुर के नादानपुर, गुर्जा का नगला निवासी उसके मामा के बेटे महेश पुत्र पूरन सिंह द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details