भरतपुर.जिले में आए दिन पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती है. मगर हाल फिलहाल में जिला पुलिस ने बजरी माफियाओं की पूरी तरह से कमर तोड़ कर रख दी है. लेकिन अब बजरी माफिया भी पुलिस पर हमला करने से नहीं चूक रहे है. सोमवार को रूपवास थाना इलाके में घटोली चौकी के पास पुलिस और बजरी माफियाओं का आमना सामना हो गया.
पुलिस और बजरी माफियाओं की मुठभेड़ दरअसल, नाकेबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने थानाधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारने की भी कोशिश की. लेकिन थानाधिकारी ने अपनी सुरक्षा के दो हवा में फायर किए. तभी बजरी माफिया हाईवे पर बजरी फैलाते हुए धौलपुर की तरफ भाग गए.
पढ़ें-भरतपुरः सीजीएसटी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कृषि बिल की प्रतिलिपि को भी जलाया
रूपवास थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि करीब बजरी से भरी 8 ट्रैक्टर ट्रॉली भरतपुर की सीमा में प्रवेश करने वाली है, जिसके बाद पुलिस ने घाटोली चौकी पर नाकेबंदी कर दी. लेकिन जैसे ही बजरी माफिया आगे बढ़े तभी वह नाकेबंदी को देख हक्के बक्के रह गए.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन उसमें से एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने थानाधिकारी की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद आत्मरक्षा के लिए थानाधिकारी द्बारा भी दो हवाई फायर किए गए. इतने में सभी बजरी माफिया सड़कों पर बजरी फैलाते हुए और हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए.