राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: बंशी पहाड़पुर में पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध पत्थर से भरा ट्रेलर - अवैध खनन

भरतपुर की बयाना थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध पत्थर से भरे एक ट्रेलर को पकड़ा और उसे खान विभाग को सौंप दिया. गौरतलब है कि बंसी पहाड़पुर क्षेत्र की खदानों में चोरी छुपे अवैध खनन लगातार जारी है. बीते दिनों पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध पत्थर से भरे 27 ट्रक जब्त भी किए गए थे.

अवैध खनन, अवैध पत्थर, Bharatpur News
भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Sep 24, 2020, 6:29 PM IST

भरतपुर.जिले में प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद बयाना के बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में अवैध खनन नहीं रुक रहा है. कलेक्टर के आदेश के बावजूद बंशी पहाड़पुर में चोरी छुपे खनन किया जा रहा है. गुरुवार को बयाना थाना पुलिस ने अवैध पत्थर से भरे एक ट्रेलर को पकड़ा और उसे खान विभाग को सौंप दिया.

भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

पढ़ें:अजमेर: CSR स्कीम के तहत सब्जी और फल विक्रेताओं को नगर निगम बांटेगा कपड़े का थैला

बयाना थाना के एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात गश्त के दौरान बयाना-हिंडौन मार्ग पर अवैध खनन से भरा एक 12 चक्का ट्रेलर आता दिखा, जिसे रुकवाकर जांच की तो चालक के पास पत्थर के कोई कागजात नहीं मिले. ऐसे में ट्रेलर को बयाना थाना में लाकर खड़ा करवा दिया. गुरुवार सुबह खान विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेलर उनके सुपुर्द कर दिया गया.

एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि चालक ने पूछताछ में बताया कि पत्थर बंशी पहाड़पुर से लाया गया था और बयाना की ठेवियों पर ले जाया जा रहा था, जबकि जिला कलेक्टर ने पहले आदेश जारी किए थे कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र की खदानों में ना तो खनन किया जाएगा और ना ही वहां का पत्थर बयाना में लाया जाएगा.

पढ़ें:जयपुर : धारा-144 की धज्जियां उड़ाकर गुर्जर समाज कर रहा बैठकें, सरकार और प्रशासन बेखबर

गौरतलब है कि बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में निकलने वाले विश्व प्रसिद्ध सेंडस्टोन की 45 खदानों का खनिज विभाग की ओर से आवंटन किया गया है. लेकिन, ये खदानें करीब 4 साल से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एनवायरमेंट क्लीयरेंस (ईसी) नहीं मिलने के कारण बंद हैं. बावजूद इसके इन खदानों में चोरी छुपे अवैध खनन जारी है. बीते दिनों पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध पत्थर से भरे 27 ट्रक जब्त किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details