भरतपुर. शहर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध देसी शराब से भरी पिकअप जब्त की है. पिकअप का ड्राइवर देसी शराब को सीमेंट के कट्टो में छिपा कर ले जा रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पिकअप का पीछा किया और उसे शहर के अतलबंद चौराहे पर पकड़ लिया.
देसी शराब से भरी पिकअप जब्त पुलिस को देख पिकअप का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को थाने में भिजवाया और पिकअप सहित शराब को जब्त किया.
ट्रेनी आरपीएस पूनम ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाने का जाब्ता शहर के अतलबंद थाने के सिरकी वाले हनुमान मंदिर के पास पहुंचा. वहां एक पिकअप को पकड़ा गया. जिसमे 70 पेटी देसी शराब भरी हुई थी. पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंःहमारे प्रयासों से प्रदेश में उच्च शिक्षा का बेहतरीन वातावरण बना: CM गहलोत
तस्कर शराब को सीमेंट के कट्टो के अंदर छुपाकर ले जा रहे थे. जिस पर पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा किया. पुलिस कर्मियों के द्बारा थाने पर भी सूचना दी गई. जिसके बाद थाने से बाकी का जाब्ता भेजा गया और पुलिस की घेराबंदी कर पिकअप को पकड़ा गया. जब पुलिस गाड़ी का पीछा कर रही थी तब पिकअप ड्राइवर ने अपने आप को घिरता हुआ पाकर मौके से फरार हो गया. जब्त की गई पिकअप उत्तर प्रदेश की है. पुलिस ड्राइवर की तलाश में लगी हुई है.