राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः सरकारी गन के साथ सोशल मीडिया पर पूर्व पार्षद का फोटो वायरल - bharatpur news

भरतपुर में इन दिनों पूर्व पार्षद शैलेन्द्र गुर्जर की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वो एक पुलिसकर्मी की गन लिए नजर आ रहे हैं. शैलेन्द्र गुर्जर मथुरा गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है. फिलहाल, पुलिस गन और पूर्व पार्षद के बारे में जानकारी जुटा रही है.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
हाथ में पुलिस की बंदूक लिए पूर्व पार्षद की फोटो वायरल

By

Published : Feb 5, 2020, 9:18 PM IST

भरतपुर. जिले में इन दिनों पूर्व पार्षद शैलेन्द्र गुर्जर की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वो अपने हाथ में एक गन लिए नजर आ रहे हैं. ये फोटो इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि जो गन पूर्व पार्षद के हाथ में है वो सरकारी है.

हाथ में पुलिस की बंदूक लिए पूर्व पार्षद की फोटो वायरल

वहीं पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये गन किसकी है और पुलिस के हथियार के साथ ये पूर्व पार्षद इस तरह फोटो कैसे खिंचवा सकता है. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि शैलेन्द्र गुर्जर मथुरा गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

पढ़ें- चूरू: सदर थाना पुलिस ने वांछित डोडा पोस्त तस्कर सहित तीन को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र गुर्जर शहर के वार्ड नंबर 33 से पार्षद था. जिसने सोशल मीडिया पर अपना नाम शैलू गुर्जर पार्षद रखा हुआ है. वहीं शैलू गुर्जर के नाम से मथुरा गेट थाने में कई मामले दर्ज हैं और ये थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

ये फोटो पुलिस के पास आने के बाद मथुरा गेट थाने के थानाधिकारी ने इसकी तलाश शुरू कर दी है. साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये जो फोटो में गन दिख रही है ये किस पुलिस कर्मी की है.

ये पढ़ेंः अलवर: लोगों में खत्म होगी दहशत, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विक्रम गुर्जर का निकाला पैदल मार्च

वहीं पूरे मामले पर मथुरा गेट थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा का कहना है कि फोटो के साथ जो गन दिख रही है उस गन के बारे में जानकारी की तो ये मथुरा गेट थाने की नहीं है. वहीं शैलू गुर्जर को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. ताकि पूरे मामले का पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details