राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: आत्महत्या करने की पुलिस को मिली सूचना, मौके पर पहुंची तो नहर पार कर युवक फरार - sujan ganganhar

भरतपुर में मथुरा गेट थाना पुलिस उस समय तमाशबीन की तरह खड़ी रहकर तमाशा देखती रह गई. जब लोहागढ़ किले के चारों तरफ स्थित सुजान गंगानहर पर खड़े एक व्यक्ति के आत्महत्या की तैयारी करने की सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए नहर पर पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस को देखकर शख्स ने नहर में छलांग लगाई और दूसरे किनारे पर जा पहुंचा. किले की ऊंची दीवार पर चढ़कर वह फरार हो गया. पुलिस नहर किनारे खड़ी होकर सिर्फ तमाशा ही देखती रह गई. पुलिस जिसे पकड़ने गयी वह नहर में कूदकर तैरता हुआ किले की दीवार पर चढ़कर हुआ फरार।

मथुरा गेट थाना पुलिस  सुजान गंगानहर  भरतपुर में लोहागढ़ किला  आत्महत्या की कोशिश करने वाला व्यक्ति  bharatpur news  suicidal person  lohagad fort in bharatpur  sujan ganganhar
आत्महत्या की कोशिश कर रहा युवक नहर में कूदकर फरार

By

Published : Aug 13, 2020, 9:52 PM IST

भरतपुर.मथुरा गेट थाना पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति, जो आत्महत्या करने जा रहा है. ऐसे में पुलिस लोहागढ़ किले पर पहुंची. जहां आत्महत्या करने की कोशिश करने वाला व्यक्ति पहले से ही मौजूद था.

बता दें कि लोहागढ़ किले के चारो तरफ स्थित सुजानगंगा नहर के समीप जनाना अस्पताल की तरफ नहर के किनारे व्यक्ति खड़ा था, जो नहर में कूदकर आत्महत्या करना चाह रहा था. मालूम हो कि नहर की चौड़ाई काफी ऊंची है.

यह भी पढ़ेंःभरतपुर में बारिश से ढहा मकान, खाना खाते वक्त मलबे में दबा परिवार, 5 लोग घायल

ऐसे में देखने वाली बात यह थी कि, जब नहर पर खड़े व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दिया और तैरता हुआ दूसरे किनारे पर जा पहुंचा. पुलिस के भय की वजह से वह नहर से ही किले की दीवार पर चढ़कर किले के अंदर स्थित जंगल में फरार हो गया. फिलहाल, खबर लिखने तक फरार हुआ व्यक्ति पुलिस के हाथ नहीं लग सका.

आत्महत्या की कोशिश कर रहा युवक नहर में कूदकर फरार

यह भी पढ़ेंःभरतपुर: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर हुआ व्याख्यान मेले का आयोजन

हालांकि पुलिस और आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति के बीच जब यह वाक्यांश घटित हुआ, तब वहां नहर पर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिए. इस वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि जब वह व्यक्ति नहर में तैरता हुआ चला गया तो पुलिस तमाशबीन बनकर सिर्फ देखती रही. मथुरा गेट थाना के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी की सुजानगंगा नहर पर एक व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए खड़ा है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को देखते ही वह नहर में छलांग लगाकर तैरता हुआ किले की दीवार पर चढ़कर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details