भरतपुर. जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव अगरावली में बुधवार अलसुबह डीजे पर डांस देख रहे लोगों के बीच अचानक एक गाड़ी आ गई और गाड़ी में बैठे हुए लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे डांस देख रहे लोगों में भगदड़ मच गई और 3 बच्चे पास के ही एक कुएं में जा गिरे. बच्चों को कुएं से निकाला गया, जिनमें से एक बच्चे की गंभीर हालत होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि, पुलिस ने डीजे डांस के दौरान फायरिंग होने की पुष्टि नहीं की है.
अचानक हुई फायरिंग से मची भगदड़ पढ़ें- चित्तौड़गढ़: घर से लापता युवक का नदी में मिला शव, पुलिस मान रही आत्महत्या
दौड़ने गए थे बच्चे
ग्रामीण दीन मोहम्मद ने बताया कि बुधवार अल सुबह बच्चे दौड़ लगाने गए थे. इतने में पीछे से आई एक गाड़ी ने पहले तो तेज आवाज में सायरन बजाया और उसके बाद उसमें बैठे लोगों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इससे घबराकर तीन बच्चे इधर-उधर भागे और पास के ही एक कुएं में जा गिरे.
दो बच्चे समीर और साहिल तो पानी में गिर गए, जबकि तीसरे बच्चे ने पाइप पकड़ लिया. पाइप पकड़ने वाले बच्चे ने शोर मचाया और बच्चों को बाहर निकाला. इसके बाद एक बच्चे को भरतपुर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे बच्चे को जयपुर रेफर कर दिया गया.
तेज साइरन के चलते मची भगदड़: पुलिस
एक तरफ जहां ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे सुबह दौड़ लगाने गए थे, तो वहीं कामां थाना प्रभारी जमील खान ने बताया कि बुधवार अलसुबह गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था और सभी लोग डीजे पर डांस देख रहे थे. इसी दौरान एक गाड़ी के तेज साइरन के चलते भगदड़ मची, जिसके चलते यह घटना हुई. अभी तक घटना को लेकर किसी ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.